Nojoto: Largest Storytelling Platform

जिन्हें हम प्यार करते हैं उन्हें हम फोन बाते करन

जिन्हें हम प्यार करते हैं 

उन्हें हम फोन बाते करने के लिए नहिं करते 

उनकी आवाज सुनने के लिए करते हैं l
और 
उनके साथ होने का एहसास उनके आवाज से करते हैं l

उस बिना मतलब के बातों में 

बहुत सुकून, बहुत प्यार, बहुत उत्साह होता है l

और 
ये जीने के लिए जरूरी सा लगता है l

माँ का ठीक हुँ बेटा कहना 
और 
पापा का ठीक हो ना बेटा कहना भर

यकीन दिलाता है कि कोई हो न हो साथ 

माँ-बाप तो  हैं l

©Roshani Thakur #GateLight
जिन्हें हम प्यार करते हैं 

उन्हें हम फोन बाते करने के लिए नहिं करते 

उनकी आवाज सुनने के लिए करते हैं l
और 
उनके साथ होने का एहसास उनके आवाज से करते हैं l

उस बिना मतलब के बातों में 

बहुत सुकून, बहुत प्यार, बहुत उत्साह होता है l

और 
ये जीने के लिए जरूरी सा लगता है l

माँ का ठीक हुँ बेटा कहना 
और 
पापा का ठीक हो ना बेटा कहना भर

यकीन दिलाता है कि कोई हो न हो साथ 

माँ-बाप तो  हैं l

©Roshani Thakur #GateLight