Nojoto: Largest Storytelling Platform

रोक रखी थीं सबने निज नैनों में सावन की धारा पर प्र

रोक रखी थीं सबने निज नैनों में सावन की धारा
पर प्रेम फूट ही पड़ा सबका बन असुंवन की धारा 
मगर खड़ा था मौन सा वह पर अंदर से था घबराया 
मगर ना किया दुःख जाहिर अपना मां को था समझाया
रख हाथ पिता के कंधे पर उनको दिया भरोसा 
लांघा जब दहलीज था घर का उसने खुद को कोसा
मां ने उसका हाथ पकड़ कई बार कहा मत जाओ
यही करो कुछ काम मगर ना नज़रों से दूर को जाओ
शख्त पिता की आंखे भी भर आई थी उस रोज
जब बेटे ने किया था वादा कम करने को उनका बोझ

©Ankur tiwari #bete
रोक रखी थीं सबने निज नैनों में सावन की धारा
पर प्रेम फूट ही पड़ा सबका बन असुंवन की धारा 
मगर खड़ा था मौन सा वह पर अंदर से था घबराया 
मगर ना किया दुःख जाहिर अपना मां को था समझाया
रख हाथ पिता के कंधे पर उनको दिया भरोसा 
लांघा जब दहलीज था घर का उसने खुद को कोसा
मां ने उसका हाथ पकड़ कई बार कहा मत जाओ
यही करो कुछ काम मगर ना नज़रों से दूर को जाओ
शख्त पिता की आंखे भी भर आई थी उस रोज
जब बेटे ने किया था वादा कम करने को उनका बोझ

©Ankur tiwari #bete
ankur2158551459298

Ankur tiwari

Bronze Star
New Creator