टुट जाए अगर एक ख्वाब तो, आंखे बंद नहीं किया करते, अपने अंदर बसी, सतरंगी ख़्वाहिशे ऐसे नहीं छोड़ा करते, समेट कर खुद की हिम्मत को, नए सफर का तुम आगाज़ करो, पुरे करो अपने सब ख्वाब तुम, हार न तुम मान लो, हिम्मत हो तो हर मंजिल, हासिल हो जाती है, बस चिंगरी कुछ कर गुजरने की, अपने अंदर बुझने नहीं देगे। ♥️ मुख्य प्रतियोगिता-1111 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें! 😊 ♥️ इस महीने दिल खोलकर लिखें। 😊 #सतरंगीख़्वाहिशें #मुख्यप्रतियोगिता #KKC1111 #YQDIDI #कोराकाग़ज़ #YourQuoteAndMine Collaborating with कोरा काग़ज़