Nojoto: Largest Storytelling Platform

यह आवारगी कितनी जिद्दी है, तेरी खुली खिडकियाँ ही त

यह आवारगी कितनी जिद्दी है,
तेरी खुली खिडकियाँ ही तो बुलाती है मुझे,
वरना मेरी टाँगें भी तो थकती है ।

मेरे महल मे कोई दूसरे कमरे का भी नहीं जानता मुझे,
तेरे मोहल्ले की हर गली,
मेरे आने जाने की खबर रखती है ।

तू छोड़ ताने इनके आ खुल के मुझसे इश्क कर,
यह जलने वाले वही लोग है,
जिनकी राते सिरहानों की बाहों में कटती है ।

पर्दों को गिराके खिडकी पे,युंह इतराने का बहाना ना कर,
मै भी अर्जुन हूँ,
और तेरी एक आँख पर्दों की ओट में छुपकर चमकती है ।। #terigalliyan #yqbaba #yqdidi #ekadhuraishq #hindi #shayari #shayari #yqhindi
यह आवारगी कितनी जिद्दी है,
तेरी खुली खिडकियाँ ही तो बुलाती है मुझे,
वरना मेरी टाँगें भी तो थकती है ।

मेरे महल मे कोई दूसरे कमरे का भी नहीं जानता मुझे,
तेरे मोहल्ले की हर गली,
मेरे आने जाने की खबर रखती है ।

तू छोड़ ताने इनके आ खुल के मुझसे इश्क कर,
यह जलने वाले वही लोग है,
जिनकी राते सिरहानों की बाहों में कटती है ।

पर्दों को गिराके खिडकी पे,युंह इतराने का बहाना ना कर,
मै भी अर्जुन हूँ,
और तेरी एक आँख पर्दों की ओट में छुपकर चमकती है ।। #terigalliyan #yqbaba #yqdidi #ekadhuraishq #hindi #shayari #shayari #yqhindi
namitraturi9359

Namit Raturi

New Creator