Nojoto: Largest Storytelling Platform

जहां आती थी लेखकों वाली फीलिंग कई रंग देखे कई रूप

जहां आती थी लेखकों वाली फीलिंग
कई रंग देखे कई रूप देखें
शायरियों के कई स्वरूप देखें
लंबी लंबी कहानियां दिल को छू लेने वाली
त्योहारों की रौनक,,मौसम के बदलने की आहट
शाख से पत्ते बिछड़ रहे हो जैसे
कोई घरौंदा छूट रहा हो जैसे
पहले कोर्ट से अब तक का सफर
कितना कुछ सीखा कई परिवर्तन आए
लिखना आया लेखनी के कई ढंग सीखें
पंक्तियों में समेटना सीखा कम शब्दों में बात कहना सिखा
बहुत कुछ सीखा इस प्यारे मंच से✍️❤️
 2 साल के सफर में काफी कुछ सीखा और मैं योरकोट को धन्यवाद कहती हूं आपने मुझे कविताएं लेखन कहानियां सब से अवगत कराया

साहित्य का ज्ञान दिया लिखने की कला सिखाई
अपनी कल्पनाओं को शब्दों में पिरोना सिखाया

आपने कल्पनाओं के पंख दिए जो खुले आसमान में उड़ सके आपने बुनने की ऐसी कला दी जिनसे कई रचनाएं कई लेख कई कहानियां निकली

और इस सफर में हमने बहुत ही अच्छा अनुभव किया और आपने जो चीज हमें सिखाइए हम जिंदगी भर उसको पकड़ कर रखेंगे कहीं ना कहीं तो लिखते ही रहेंगे चाहे डायरी हो या और कोई माध्यम🙏❤️
जहां आती थी लेखकों वाली फीलिंग
कई रंग देखे कई रूप देखें
शायरियों के कई स्वरूप देखें
लंबी लंबी कहानियां दिल को छू लेने वाली
त्योहारों की रौनक,,मौसम के बदलने की आहट
शाख से पत्ते बिछड़ रहे हो जैसे
कोई घरौंदा छूट रहा हो जैसे
पहले कोर्ट से अब तक का सफर
कितना कुछ सीखा कई परिवर्तन आए
लिखना आया लेखनी के कई ढंग सीखें
पंक्तियों में समेटना सीखा कम शब्दों में बात कहना सिखा
बहुत कुछ सीखा इस प्यारे मंच से✍️❤️
 2 साल के सफर में काफी कुछ सीखा और मैं योरकोट को धन्यवाद कहती हूं आपने मुझे कविताएं लेखन कहानियां सब से अवगत कराया

साहित्य का ज्ञान दिया लिखने की कला सिखाई
अपनी कल्पनाओं को शब्दों में पिरोना सिखाया

आपने कल्पनाओं के पंख दिए जो खुले आसमान में उड़ सके आपने बुनने की ऐसी कला दी जिनसे कई रचनाएं कई लेख कई कहानियां निकली

और इस सफर में हमने बहुत ही अच्छा अनुभव किया और आपने जो चीज हमें सिखाइए हम जिंदगी भर उसको पकड़ कर रखेंगे कहीं ना कहीं तो लिखते ही रहेंगे चाहे डायरी हो या और कोई माध्यम🙏❤️
vandana6771

Vandana

New Creator

2 साल के सफर में काफी कुछ सीखा और मैं योरकोट को धन्यवाद कहती हूं आपने मुझे कविताएं लेखन कहानियां सब से अवगत कराया साहित्य का ज्ञान दिया लिखने की कला सिखाई अपनी कल्पनाओं को शब्दों में पिरोना सिखाया आपने कल्पनाओं के पंख दिए जो खुले आसमान में उड़ सके आपने बुनने की ऐसी कला दी जिनसे कई रचनाएं कई लेख कई कहानियां निकली और इस सफर में हमने बहुत ही अच्छा अनुभव किया और आपने जो चीज हमें सिखाइए हम जिंदगी भर उसको पकड़ कर रखेंगे कहीं ना कहीं तो लिखते ही रहेंगे चाहे डायरी हो या और कोई माध्यम🙏❤️ #yqbaba #yqdidi