Nojoto: Largest Storytelling Platform

धड़कनों पर राज करने वाले वो अब कहाँ रहे अब तो फ़क़त

धड़कनों पर राज करने वाले वो अब कहाँ रहे
अब तो फ़क़त  लफ़्ज़ों के सौदागर ही रह गए !

शब्दों से  सहलाकर  लूट लेते  हैं  वो सब कुछ
हसीन ख़्वाबों को बेच रहे बाज़ीगर ही रह गए !

उनके लफ़्ज़ों पे तन, मन, धन क़ुर्बान हुआ था
अब तो महज़ ख़ाली सुराही-साग़र ही रह गए !

आदतों को लग़ाम देना इतना आसान भी नहीं
जिनके लहू में था सितम, सितमगर ही रह गए !

खुशियों ने  साथ  कहाँ निभाया  मलय दूर तक
कुछ ग़मों के  साये थे  जो हमसफ़र  ही रह गए !
धड़कनों पर राज करने वाले वो अब कहाँ रहे
अब तो फ़क़त  लफ़्ज़ों के सौदागर ही रह गए !

शब्दों से  सहलाकर  लूट लेते  हैं  वो सब कुछ
हसीन ख़्वाबों को बेच रहे बाज़ीगर ही रह गए !

उनके लफ़्ज़ों पे तन, मन, धन क़ुर्बान हुआ था
अब तो महज़ ख़ाली सुराही-साग़र ही रह गए !

आदतों को लग़ाम देना इतना आसान भी नहीं
जिनके लहू में था सितम, सितमगर ही रह गए !

खुशियों ने  साथ  कहाँ निभाया  मलय दूर तक
कुछ ग़मों के  साये थे  जो हमसफ़र  ही रह गए !
malay285956

malay_28

New Creator