अब तुम मिलते नहीं और तुम्हारा जिक्र हम करते नहीं पर ऐसा नहीं है कि भूल गए हैं हम हर रोज छिपकर तुम्हारी तस्वीर देखते हैं कभी-कभी पुरानी तस्वीर से भी मुलाकात कर लेते हैं जो तुम से बयां न कर पाए वो सब भी बयां कर देते हैं बस एक इस उम्मीद से कि कभी तो तुमने मुझे अपना माना था| #loveyousomuch #myfirstlove #yqbaba #yqdidi #yqtarun #yqhindishayari