Nojoto: Largest Storytelling Platform

सफर, ट्रेन से की गई वो दूरी है, जहा आप ट्रेन की स

सफर, 
ट्रेन से की गई वो दूरी है,
जहा आप ट्रेन की स्पीड से
दूर नही,
खुद के पास पहुंचते है,
आप समय के उस भिन्न में होते है
जहा अब आप तय करते है,
उस भिन्न की परिभाषा क्या होगी,
बहुत कीमती होती है ये भिन्न
पहाड़ जैसे जिंदगी में,
वो एक छोटा सा लेकिन,
बहुत प्यारी जिंदगी होती है,
उस भिन्न में कहानियां गड़ी जाती है
कहानियां जो आपके पास आती है,
मूलभुत से कहानियां आपकी ही होती है,
मेरी भी कहानी कुछ ऐसे भिन्न में बटी है,
कई सफर करता हु इस ट्रेन से,
ताकि जोड़ सकू,
टूटे हुए सारे भिन्न को,
एक पूर्ण समय में, 
एक मुकम्मल सफर में .......
 #सफर
 #train 
#stories 
#yqbaba
सफर, 
ट्रेन से की गई वो दूरी है,
जहा आप ट्रेन की स्पीड से
दूर नही,
खुद के पास पहुंचते है,
आप समय के उस भिन्न में होते है
जहा अब आप तय करते है,
उस भिन्न की परिभाषा क्या होगी,
बहुत कीमती होती है ये भिन्न
पहाड़ जैसे जिंदगी में,
वो एक छोटा सा लेकिन,
बहुत प्यारी जिंदगी होती है,
उस भिन्न में कहानियां गड़ी जाती है
कहानियां जो आपके पास आती है,
मूलभुत से कहानियां आपकी ही होती है,
मेरी भी कहानी कुछ ऐसे भिन्न में बटी है,
कई सफर करता हु इस ट्रेन से,
ताकि जोड़ सकू,
टूटे हुए सारे भिन्न को,
एक पूर्ण समय में, 
एक मुकम्मल सफर में .......
 #सफर
 #train 
#stories 
#yqbaba
brijeshbharti4606

brijeshrage

New Creator