Nojoto: Largest Storytelling Platform

उनकी आँखे बड़ी बेहया ठहरी , उनका लहज़ा भी बेलौस सा र

उनकी आँखे बड़ी बेहया ठहरी ,
उनका लहज़ा भी बेलौस सा रहता है ;
उन पर छाया रहता है अमीरी का सुरूर ,
उनकी शानो शौकत सब दिखावटी है !

उनसे मोहब्बत की उम्मीद ना रखना ,
ना ही उनसे करना वफ़ा की चाहत ;
यूँ कि...उनकी सुतवां नाक
कुछ ज़्यादा ही गुरुर बतियाती है !

ऐ दिल... चल अब थोड़ा सुस्ता ले ,
अपने खुले हुए ओसारे पर पैर फैला ले ;
यूँ कि, उनके सीलन भरे आँगन
धूप कभी कभी हीआती है !

©V Vanya #सुतवां नाक
उनकी आँखे बड़ी बेहया ठहरी ,
उनका लहज़ा भी बेलौस सा रहता है ;
उन पर छाया रहता है अमीरी का सुरूर ,
उनकी शानो शौकत सब दिखावटी है !

उनसे मोहब्बत की उम्मीद ना रखना ,
ना ही उनसे करना वफ़ा की चाहत ;
यूँ कि...उनकी सुतवां नाक
कुछ ज़्यादा ही गुरुर बतियाती है !

ऐ दिल... चल अब थोड़ा सुस्ता ले ,
अपने खुले हुए ओसारे पर पैर फैला ले ;
यूँ कि, उनके सीलन भरे आँगन
धूप कभी कभी हीआती है !

©V Vanya #सुतवां नाक