Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं पूछुंगा कुछ सवाल तुमसे, मेरे उन सवालो

White  मैं पूछुंगा कुछ सवाल तुमसे, 
 मेरे उन सवालों के जवाब दे पाओगी क्या???

 कहता है हर शख्स यँहा, की मेरे साथ रहना मुश्किल है, 
 तुम मेरे साथ रहकर उनको जवाब दे पाओगी क्या???

 मानता हूँ कि, थोड़ा बिगड़ा हुआ तो ज़रूर हूँ मैं,
 मेरे साथ रहकर तुम मुझे सुधार पाओगी क्या???

 हाँ जानता हूँ की, थोड़ा आवारा सा हूँ मैं, 
 तुम मेरी आवारगी को अपने आँचल में समेट पाओगी क्या???

 अपनी ज़िंदगी की जंग में कभी हार जाऊं मैं अगर, 
 तो तुम मेरा हौसला फिर से बढ़ा पाओगी क्या???

 है मुझ पर ज़िम्मेदारियां बहुत सारी यँहा पर, 
 तुम मेरी ज़िम्मेदारियों को साथ मिलकर निभा पाओगी क्या???

 आता है बहुत गुस्सा मुझे भी कभी कभी अपने आप पर, 
 मेरे दिल पर अपना हाथ रख, मुझे शांत करवा पाओगी क्या???

 कभी किन्हीं हालातों की वजह से गुमशुम हो जाता हूँ मैं, 
 उस खामोशी में मेरी, तुम आवाज बन पाओगी क्या???

 अपने ज़ज़्बातों को बयां करने में थोड़ा कच्चा हूँ मैं आज भी, 
 बिना कहें मेरे ज़ज़्बातों को, तुम महसूस कर पाओगी क्या???

 माना कि हर वक़्त सही होता नहीं हूँ मैं, 
 मेरी उन गलतियों पर भी, मेरे साथ रहकर उन्हें सुधार पाओगी क्या???

 यूं तो हर वक़्त सबके सामने बड़ा बन जाता हूँ मैं, 
 मेरे अंदर छुपे हुए बच्चे को पहचान पाओगी क्या???

 कभी किसी ने आँसू नहीं देखे है मेरे, 
 तुम मेरे उन आंसुओं को सम्भाल पाओगी क्या???

 सब कहते रहते है मुझे कि नालायक हूँ मैं, 
 तुम मुझमें छुपे उस लायक को ढूंढ पाओगी क्या???

 ये कुछ सवाल है मेरे तुमसे, क्या इनका जवाब दे पाओगी क्या???

©Anmol Singh (AS)
  #मेरे सवालों का जवाब दे पाओगी क्या???


#Couple #Love #story #from #my #Heart #Nojoto #nojohindi

#मेरे सवालों का जवाब दे पाओगी क्या??? #Couple Love #story #from #my #Heart Nojoto #nojohindi #Poetry

234 Views