लगता है जैसे तुम शर्माती हो कुछ है जो तुम कहना चाहती हो पर कहते कहते रह जाती हो बात बयां अगर ना कर सको तो लिखकर खत भी दे सकती हो समझने को इशारे भी समझते है हम पायल की छम छम भी कर सकती हो नमस्कार लेखकों।😊 हमारे #rzhindi पोस्ट पर Collab करें और अपने शब्दों से अपने विचार व्यक्त करें । इस पोस्ट को हाईलाईट और शेयर करना न भूलें!😍 समय सीमा : 24 सितंबर, दोपहर 3 बजे तक।