Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ यूं भी एकतरफा मोहब्बत को जताया है मैंने लिख लि

कुछ यूं भी एकतरफा मोहब्बत को जताया है मैंने
लिख लिख कर हथेली पर उसका नाम मिटाया है मैंने

अपने जज्बातों को शब्दों का रूप न दे सका तो क्या
कितनी खास है वो ये उसे नज़रों से बताया है मैंने

बेशक उससे मुलाक़ात न हो पाई है कभी मेरी
पर सपनों में उसकी ज़ुल्फ़ों को चेहरे से हटाया है मैंने

उसकी तस्वीर तकते तकते रातें तमाम गुज़ारी हैं
मानो उसकी बाहों में एक अरसा बिताया है मैंने

कुछ यूं भी एकतरफा मोहब्बत को जताया है मैंने

-Aaditya Tiwari एकतरफा मोहब्बत की कीमत तुम क्या जानो शोना बाबू 😂 #Love #Poetry #onesidedlove #Pyar #ishq #mohabbat #LoveStory #lovepoem #firstpost  #aaditude
कुछ यूं भी एकतरफा मोहब्बत को जताया है मैंने
लिख लिख कर हथेली पर उसका नाम मिटाया है मैंने

अपने जज्बातों को शब्दों का रूप न दे सका तो क्या
कितनी खास है वो ये उसे नज़रों से बताया है मैंने

बेशक उससे मुलाक़ात न हो पाई है कभी मेरी
पर सपनों में उसकी ज़ुल्फ़ों को चेहरे से हटाया है मैंने

उसकी तस्वीर तकते तकते रातें तमाम गुज़ारी हैं
मानो उसकी बाहों में एक अरसा बिताया है मैंने

कुछ यूं भी एकतरफा मोहब्बत को जताया है मैंने

-Aaditya Tiwari एकतरफा मोहब्बत की कीमत तुम क्या जानो शोना बाबू 😂 #Love #Poetry #onesidedlove #Pyar #ishq #mohabbat #LoveStory #lovepoem #firstpost  #aaditude

एकतरफा मोहब्बत की कीमत तुम क्या जानो शोना बाबू 😂 #Love #Poetry #onesidedlove #Pyar #ishq #mohabbat #LoveStory #lovepoem #firstpost #aaditude #कविता