Nojoto: Largest Storytelling Platform

कुछ हुआ यूँ की फ़िर, वो जो हुआ करता था धड़कन कभी मे

कुछ हुआ यूँ की फ़िर,

वो जो हुआ करता था धड़कन कभी मेरे दिल की,
वो हमेशा के लिये ही दिल से धड़कन को जुदा कर गया।
अजनबी था , जिन्दगी मे जिन्दगी बनकर आया था,
जिन्दगी को जिन्दगी से ही, अजनबी वो कर गया।

फ़िर भी बुरा कह नही सकता उसको यारो,
मोहब्बत को जो मेरी तार-तार कर गया।
अरमान बहुत से सजाये थे इस दिल ने साथ उसके जीने के,
एक खेल ऐसा खेल उसने, सारे अरमानो को वो चकनाचूर कर गया।

आयुष पंचोली 
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan कुछ हुआ यूँ की फ़िर,

वो जो हुआ करता था धड़कन कभी मेरे दिल की,
वो हमेशा के लिये ही दिल से धड़कन को जुदा कर गया।
अजनबी था , जिन्दगी मे जिन्दगी बनकर आया था,
जिन्दगी को जिन्दगी से ही, अजनबी वो कर गया।

फ़िर भी बुरा कह नही सकता उसको यारो,
कुछ हुआ यूँ की फ़िर,

वो जो हुआ करता था धड़कन कभी मेरे दिल की,
वो हमेशा के लिये ही दिल से धड़कन को जुदा कर गया।
अजनबी था , जिन्दगी मे जिन्दगी बनकर आया था,
जिन्दगी को जिन्दगी से ही, अजनबी वो कर गया।

फ़िर भी बुरा कह नही सकता उसको यारो,
मोहब्बत को जो मेरी तार-तार कर गया।
अरमान बहुत से सजाये थे इस दिल ने साथ उसके जीने के,
एक खेल ऐसा खेल उसने, सारे अरमानो को वो चकनाचूर कर गया।

आयुष पंचोली 
©ayush_tanharaahi

#kuchaisehi #ayushpancholi #hindimerijaan कुछ हुआ यूँ की फ़िर,

वो जो हुआ करता था धड़कन कभी मेरे दिल की,
वो हमेशा के लिये ही दिल से धड़कन को जुदा कर गया।
अजनबी था , जिन्दगी मे जिन्दगी बनकर आया था,
जिन्दगी को जिन्दगी से ही, अजनबी वो कर गया।

फ़िर भी बुरा कह नही सकता उसको यारो,