हम रोज वादा करते हैं, स्वयं से भी, अपनो से भी। कल से बेहतर बनने का इरादा रखते हैं ,स्वयं से भी, औरों से भी। बस इन वादों-इरादों और उम्मीद से कम-ज्यादा खोने पाने को ही जिंदगी का नाम दिए बैठे हैं। हम रोज़ इरादा करते हैं, ख़ुद से इक वादा करते हैं... #इरादाकरतेहैं #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi