Nojoto: Largest Storytelling Platform

दर-बदर भटक रहे थे इक नौकरी की तलाश में, नौकरी तो

दर-बदर भटक रहे थे
 इक नौकरी की तलाश में, 
नौकरी तो मिल गई 
बड़ी आन बान शान में,
फिर लूटा दिया मेरा आशियाना,
भेजकर शहर से कंही दूर,
पंजाब के एक छोटे से ग्राम में,
इतना भी काफी नहीं था मेरे लिए तो,
अब बुलाते हैं ड्यूटी पे मुझे, 
कभी दिन तो कभी रात ,
और कभी सुबह तो कभी शाम में,
बिखर गया आशियाना अब इस ग्राम में।।

©R Chaudhary
  #ओरे जिंदगी क्या है तू
rchaudhary2252

R Chaudhary

New Creator
streak icon1

#ओरे जिंदगी क्या है तू #Life

513 Views