खुद को पहचानो आज हम कोशिश करेंगे अपने आप से मिलने की,इस दुनिया में स्वयं को पहचानने की , हमसब कुछ कर सकते हैं क्योंकि सब कुछ सरल ही बहुत है पर अपने आप को ढूंढना शायद सबसे मुश्किल काम है ,जो अक्सर बहुत लोग नहीं कर पाते हैं आप सोच रहे होंगे इसमें कौन सी बड़ी बात है हम अपने आपको जानते हैं हमारा नाम है काम करते हैं पढ़ाई लिखाई और सब कुछ मगर क्या हम जो भी काम करते हैं उसे हम पसंद करते हैं क्या हम खुश हैं अपने आपसे एक सवाल हर रोज जरूर पूछें, कि मैं तो काम कर रहा हूं ,या कर रही हूं क्या मैं इससे खुश हूं ?क्या मुझे अंदर से खुशी हो रही है ?या सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए या लोगों के सामने अपने को अच्छा बनाने के लिए हम यह कर रहे हैं हमारी सबसे बड़ी भूल रही है कि हम जो काम करते हैं उसमें दूसरों की खुशी को ज्यादा देखते हैं कि दूसरों को यह पसंद आएगा या नहीं? अपने आप को नहीं देखते कुछ भी काम करने से पहले यह जरूर सोचना शायद आप वही काम करें जिससे आपको खुशी मिले आज इस काम में आपको खुशी मिलेगी आप जरूर सफल होंगे सफलता का यही मंत्र है। #aakankshatiwari #khudkopehchano #yqdidi