Nojoto: Largest Storytelling Platform

# बरम बाबा स्थान पर हुआ मेला रूप | Hindi Video

बरम बाबा स्थान पर हुआ मेला

रूपईडीहा थाना इलाके के गंगापुर गाँव के बगल बरमबाबा स्थान पर चल रहे तीन दिवसीय मेले में आज आखिरी दिन रामलीला में धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रावस्ती जिले से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी, इस मौके पर क्षेत्र के करीब  1000 लोगों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन कर्ता महादेव विश्वकर्मा ने बताया कि यह मेला करीब 35 वर्षों से लगावाया जा रहा है और यहाँ पर लगभग दो सौ वर्ष पुराने पीपल के लगे पेड़ पर बारमबाबा का स्थान है यहाँ क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि शनिवार को दूध और जल चढ़ाने पुत्र प्राप्ति होती है।
ravendra1662

Ravendra

New Creator
streak icon2

बरम बाबा स्थान पर हुआ मेला रूपईडीहा थाना इलाके के गंगापुर गाँव के बगल बरमबाबा स्थान पर चल रहे तीन दिवसीय मेले में आज आखिरी दिन रामलीला में धनुष यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है जिसमें श्रावस्ती जिले से आये कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकी प्रस्तुत की गयी, इस मौके पर क्षेत्र के करीब 1000 लोगों नें बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया, इस पूरे कार्यक्रम के आयोजन कर्ता महादेव विश्वकर्मा ने बताया कि यह मेला करीब 35 वर्षों से लगावाया जा रहा है और यहाँ पर लगभग दो सौ वर्ष पुराने पीपल के लगे पेड़ पर बारमबाबा का स्थान है यहाँ क्षेत्रीय लोगों का मानना है कि शनिवार को दूध और जल चढ़ाने पुत्र प्राप्ति होती है। #न्यूज़

135 Views