Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैं रोने से डरता हूँ – 👌👇 मैं रोने से डरता हूँ,

मैं रोने से डरता हूँ – 👌👇

मैं रोने से डरता हूँ, जुदा होने से डरता हूँ
मेरी आँख बताती है कि मैं सोने से डरता हूँ

मेरी उँगली पकड़ लेना, मुझे तन्हा नहीं करना
ये दुनियाँ एक मेला है इसलिए तुम्हे खोने से
डरता हूँ

जब हँसता हूँ तो क्यों पलकें भीग जाती हैं ।
तुम्हें मालुम है मैं इस तरह रोने से डरता हूँ

जब से ये ख़्वाब देखा है तुम मुझे छोड़ जाओगे
मैं डरता हूँ ख़्वाबों से, मैं अब सोने से डरता
हूँ❣️🥀

©black____heart._
  #kavita #bestkavita #Like #follow #share #Comment