Nojoto: Largest Storytelling Platform

"उसने वादा किया था खुद से, कि कभी अपनी बेटी से झ

"उसने वादा किया था खुद से, 

कि कभी अपनी बेटी से झूठ नहीं बोलेगी |


पर उस दिन नेहा को मजबूरन  झूठ बोलना पडा |" "मम्मा आप भी खा लो", नेहा की 6 साल की बेटी डिंपी ने अपनी माँ की तरफ देखते हुए कहा |

"बेटा मुझे भूख नहीं है, आप खा लो ☺️" नेहा का जवाब था|

सच कहें तो नेहा ने जब डिंपी के Lunch box की तरफ देखा था, तो उसका भी मन करा था कि थोड़ा सा खा ले| आखिर वो भी तो 3 दिन से भूखी थी |

मगर...
"उसने वादा किया था खुद से, 

कि कभी अपनी बेटी से झूठ नहीं बोलेगी |


पर उस दिन नेहा को मजबूरन  झूठ बोलना पडा |" "मम्मा आप भी खा लो", नेहा की 6 साल की बेटी डिंपी ने अपनी माँ की तरफ देखते हुए कहा |

"बेटा मुझे भूख नहीं है, आप खा लो ☺️" नेहा का जवाब था|

सच कहें तो नेहा ने जब डिंपी के Lunch box की तरफ देखा था, तो उसका भी मन करा था कि थोड़ा सा खा ले| आखिर वो भी तो 3 दिन से भूखी थी |

मगर...