Nojoto: Largest Storytelling Platform

सुकून से भरी एक प्यारी शाम है..... हर कोई इसकी मद

सुकून से भरी एक प्यारी शाम है..... 
हर कोई इसकी मदहोशी में डूबने के लिए बदनाम है....
हवाओं का संगम कुछ इस तरह हो रहा है...... 
बिजली कड़क रही है आसमान खुशी से रो रहा है..... 
इत्र की खुशबू अब फीकी सी लग रही है......
जब चंद बारिश की बूंदे मिट्टी पर पड़ रही है.....
चांद भी कुछ अठखेलिया से खेल रहा है.... 
बादल के पीछे जाकर हमसे लुका छुपी खेल रहा है.... आंधी भी है थोड़ी वर्षा भी है..... 
देखो आज जिंदगी में कितनी सुकून से भरी हर्षा भी है.....

~~~कुणाल शर्मा #shaam😊 #hawaye🍃❤💫 #Sukun❤️❤️❤️ #baarish❤
#ehsaas✍🏻 #Kalam📝 #Zindagi❤
सुकून से भरी एक प्यारी शाम है..... 
हर कोई इसकी मदहोशी में डूबने के लिए बदनाम है....
हवाओं का संगम कुछ इस तरह हो रहा है...... 
बिजली कड़क रही है आसमान खुशी से रो रहा है..... 
इत्र की खुशबू अब फीकी सी लग रही है......
जब चंद बारिश की बूंदे मिट्टी पर पड़ रही है.....
चांद भी कुछ अठखेलिया से खेल रहा है.... 
बादल के पीछे जाकर हमसे लुका छुपी खेल रहा है.... आंधी भी है थोड़ी वर्षा भी है..... 
देखो आज जिंदगी में कितनी सुकून से भरी हर्षा भी है.....

~~~कुणाल शर्मा #shaam😊 #hawaye🍃❤💫 #Sukun❤️❤️❤️ #baarish❤
#ehsaas✍🏻 #Kalam📝 #Zindagi❤
kunalsharma4275

Kunal sharma

New Creator