Nojoto: Largest Storytelling Platform

काश वो दिन फिर आए तुम सीने में किताबें दबा के आओ

काश वो दिन फिर आए तुम सीने में किताबें दबा के आओ 
मैं कोचिंग के बाहर खड़ा तुम्हारा इंतजार करूँ ,
 तुम सहेलियों के साथ बैठ बेंच पर इठलाना में आँख
भर देखूँ तुम्हें और पहले जैसा प्यार करूँ !!
काश वो दिन फिर आए ....
किसी बात को लेकर हम सब आपस में खूब झगड़े ,
फिर नई सुबह आते ही हम सब घुल मिल जाए !

©writer us life moments
काश वो दिन फिर आए तुम सीने में किताबें दबा के आओ 
मैं कोचिंग के बाहर खड़ा तुम्हारा इंतजार करूँ ,
 तुम सहेलियों के साथ बैठ बेंच पर इठलाना में आँख
भर देखूँ तुम्हें और पहले जैसा प्यार करूँ !!
काश वो दिन फिर आए ....
किसी बात को लेकर हम सब आपस में खूब झगड़े ,
फिर नई सुबह आते ही हम सब घुल मिल जाए !

©writer us life moments
umeshsaroj1065

writer umesh

Bronze Star
New Creator