Nojoto: Largest Storytelling Platform

White कल तक जिन बातों पर एतराज जताती थी आज उन्हीं

White कल तक जिन बातों पर एतराज जताती थी 
आज उन्हीं बातों पर खामोश हो जाती हूॅं 
ऐसा नहीं है कि कुछ कहना नहीं चाहती 
पर चुप रहना ज्यादा अच्छा लगने लगा है 
चीड़ जाती हूॅं मैं अब छोटी-छोटी बातों पर 
उह तक नहीं करती बड़ी-बड़ी बातों पर 
ऐसा नहीं है कि खफा हूॅं मैं किसी से 
पर लोगों के परत दर परत चहरो ने खामोश कर 
दिया है मुझे  
मुर्शद
अब ये ना कहना की बड़ी हो गई हूॅं मैं 
क्योंकि 
थक गई हूॅं मैं इस लफ्ज से 
ऐसा भी नहीं है कि कोई सुनता नहीं मुझे
 पर जी नहीं चाहता कि सुनाऊं मैं किसी को
 कुछ भी.........

©Vidushi Mishra #goodnightimages  life quotes
White कल तक जिन बातों पर एतराज जताती थी 
आज उन्हीं बातों पर खामोश हो जाती हूॅं 
ऐसा नहीं है कि कुछ कहना नहीं चाहती 
पर चुप रहना ज्यादा अच्छा लगने लगा है 
चीड़ जाती हूॅं मैं अब छोटी-छोटी बातों पर 
उह तक नहीं करती बड़ी-बड़ी बातों पर 
ऐसा नहीं है कि खफा हूॅं मैं किसी से 
पर लोगों के परत दर परत चहरो ने खामोश कर 
दिया है मुझे  
मुर्शद
अब ये ना कहना की बड़ी हो गई हूॅं मैं 
क्योंकि 
थक गई हूॅं मैं इस लफ्ज से 
ऐसा भी नहीं है कि कोई सुनता नहीं मुझे
 पर जी नहीं चाहता कि सुनाऊं मैं किसी को
 कुछ भी.........

©Vidushi Mishra #goodnightimages  life quotes