नयी सुबह: जीवन की करुण झाँकी (Short Story) आशा करता हूँ कि मेरा प्रथम प्रयास आपको अच्छा लगेगा.. I hope to be reviewed by everyone.. 💞 --------------------------------------------------------------- क्या सूरज फिर उगेगा ? इस एक बात की जानकारी यदि व्यक्ति को हो जाय तो फिर कहने ही क्या हैं, जीवंतता तो स्वतः प्रवाहित होने लगती है। पर अगर ये रश्मियां हम तक पहुंचे ही नहीं तो इस नवोदय का भान हमें कैसे होगा ?