Nojoto: Largest Storytelling Platform

ढल जाए अगर ये रात, तो सुकून आ जाए, थोड़ा मौसम बदल ज

ढल जाए अगर ये रात, तो सुकून आ जाए,
थोड़ा मौसम बदल जाए, तो सुकून आ जाए ।।

थोड़ी सर्द है ये मौसम, है मुझे काफ़ी बेकरारी भी,
मेरी तबियत सम्भल जाए, तो सुकून आ जाए ।।

ओंस की कुछ बूंदों ने, भीगा दिया फिर उन यादों को,
ज़रा सी धूप निकल जाए, तो फिर सुकून आ जाए ।।

मुझे तकलीफें होने लगी है मेरे ख्यालों से,
ज़रा ख़्याल बदल जाए, तो सुकून आ जाए ।।

मैं ठहरा हुआ हूँ, आज भी उसी मोड़ पर,
वो वापस आ जाए अगर, तो सुकून आ जाए ।।

©Anmol Singh (AS)
  वो आ जाए अगर तो #सुकून आ जाए...
.
.
.
.
.
.

वो आ जाए अगर तो #सुकून आ जाए... . . . . . . #Poetry #Heart #wait #for #forever

108 Views