Nojoto: Largest Storytelling Platform

ज़िन्दगी यूँ ही तो बशर कर रहा हूँ लफ्ज़ ब लफ्ज़ उसे न

ज़िन्दगी यूँ ही तो बशर कर रहा हूँ
लफ्ज़ ब लफ्ज़ उसे नज़र कर रहा हूँ

जो करता है हर दफा बे कदर मुझे 
उसी की न जाने क्यों सबसे ज्यादा कदर कर रहा हूँ

तुम जैसे हो कभी न मिलने मंज़िल कोई 
मैं बावला राहगीर कोई ,बे वजह ही सफर कर रहा हूँ

जो इबादतें रह गयी है बेअसर कभी मेरी
अब लम्हा ब लम्हा उनकी पूरी हर कसर कर रहा हूँ

जो जज़्बातों के अश्क़ बूँद बूँद बहे थे कभी अबसार से
लफ़्ज़ों के दरियाँ में कलम से उन्हें लहर कर रहा हूँ #lafz #ghazal #hindi #urdu #shayari #इश्क़_unlimited
ज़िन्दगी यूँ ही तो बशर कर रहा हूँ
लफ्ज़ ब लफ्ज़ उसे नज़र कर रहा हूँ

जो करता है हर दफा बे कदर मुझे 
उसी की न जाने क्यों सबसे ज्यादा कदर कर रहा हूँ

तुम जैसे हो कभी न मिलने मंज़िल कोई 
मैं बावला राहगीर कोई ,बे वजह ही सफर कर रहा हूँ

जो इबादतें रह गयी है बेअसर कभी मेरी
अब लम्हा ब लम्हा उनकी पूरी हर कसर कर रहा हूँ

जो जज़्बातों के अश्क़ बूँद बूँद बहे थे कभी अबसार से
लफ़्ज़ों के दरियाँ में कलम से उन्हें लहर कर रहा हूँ #lafz #ghazal #hindi #urdu #shayari #इश्क़_unlimited
deepakyadav0646

Deepak Yadav

New Creator