Nojoto: Largest Storytelling Platform

आग लगाने से पहले परिणाम की भी सोच लेनी चाहिए । किस

आग लगाने से पहले परिणाम की भी सोच लेनी चाहिए ।
किसी खास धर्म में जन्म लेकर महान नहीं हो गए हो ।
और न  तुम्हारी अपनी औकात है जन्म लेने की ।
और करो शक्ति प्रदर्शन ।
नेता तो अपना काम बना कर चले जाएंगे ।
मारे तुम जाओगे ।
धर्मांध मत बनो ।
इंसान बनो l
उदयपुर ( राजस्थान ) में कन्हैया लाल की हत्या नहीं हुई है ।
नफ़रती ताकतों की जीत हुई है ।
वो जो चाहते थे अब वो हो रहा है।
हम भारत के लोग मानसिक गुलामी की ओर अग्रसर हैं। #Udaypur #communism #communalharmony 
उदयपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की जो नृशंस हत्या की गई है वो काफी निंदनीय और विचारणीय है ।
आख़िर कहाँ जा रहा है हमारा गंगा जमुनी तहज़ीब वाला देश ।
सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेता मन ही मन खुश हो रहे होंगे । उनकी सत्ता की जड़ें मजबूत हो रही हैं। हम मानसिक रूप से गुलाम हो गए हैं । वो हमसे जो करवाना चाह रहे हैं हम वो कर रहे हैं । 
याद रखिए - अतीत को दोहराने की कोशिश कीजिएगा तो अतीत दोहराया  जाएगा ही । और कहाँ का अतीत  रक्तरंजित नहीं रहा है ?
आग लगाने से पहले परिणाम की भी सोच लेनी चाहिए ।
किसी खास धर्म में जन्म लेकर महान नहीं हो गए हो ।
और न  तुम्हारी अपनी औकात है जन्म लेने की ।
और करो शक्ति प्रदर्शन ।
नेता तो अपना काम बना कर चले जाएंगे ।
मारे तुम जाओगे ।
धर्मांध मत बनो ।
इंसान बनो l
उदयपुर ( राजस्थान ) में कन्हैया लाल की हत्या नहीं हुई है ।
नफ़रती ताकतों की जीत हुई है ।
वो जो चाहते थे अब वो हो रहा है।
हम भारत के लोग मानसिक गुलामी की ओर अग्रसर हैं। #Udaypur #communism #communalharmony 
उदयपुर में मानसिक रूप से विक्षिप्त आतंकवादियों द्वारा कन्हैया लाल की जो नृशंस हत्या की गई है वो काफी निंदनीय और विचारणीय है ।
आख़िर कहाँ जा रहा है हमारा गंगा जमुनी तहज़ीब वाला देश ।
सत्ता के शीर्ष पर बैठे नेता मन ही मन खुश हो रहे होंगे । उनकी सत्ता की जड़ें मजबूत हो रही हैं। हम मानसिक रूप से गुलाम हो गए हैं । वो हमसे जो करवाना चाह रहे हैं हम वो कर रहे हैं । 
याद रखिए - अतीत को दोहराने की कोशिश कीजिएगा तो अतीत दोहराया  जाएगा ही । और कहाँ का अतीत  रक्तरंजित नहीं रहा है ?