Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ढूढ़ोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ, एक कब्

White ढूढ़ोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ, 
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा। 

ज़िन्दगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई, 
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया। 

सौ ज़िन्दगी निसार करूँ मैं ऐसी मौत पर, 
यूँ रोये ज़ार-ज़ार तू अहले-अज़ा के साथ। 

मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से,
पर बुजदिल हूँ मुझे मौत से डर लगता है। 

मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, 
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

©Byomkesh Good morning  to all friends
White ढूढ़ोगे कहाँ मुझको मेरा पता लेते जाओ, 
एक कब्र नई होगी एक जलता दिया होगा। 

ज़िन्दगी बैठी थी अपने हुस्न पे फूली हुई, 
मौत ने आते ही सारा रंग फीका कर दिया। 

सौ ज़िन्दगी निसार करूँ मैं ऐसी मौत पर, 
यूँ रोये ज़ार-ज़ार तू अहले-अज़ा के साथ। 

मैं जो चाहूँ तो अभी तोड़ लूँ नाता तुम से,
पर बुजदिल हूँ मुझे मौत से डर लगता है। 

मेरी ज़िन्दगी तो गुजरी तेरे हिज्र के सहारे, 
मेरी मौत को भी कोई बहाना चाहिए।

©Byomkesh Good morning  to all friends
akashroychowdhur1062

Byomkesh

New Creator
streak icon86