Nojoto: Largest Storytelling Platform

नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे तन से कोमल मन से सुंदर द

नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे
तन से कोमल मन से सुंदर
दिल के भोले भाले बच्चे
जैसे ढालो ढलते जाते,
जिधर चलाओ चलते जाते
सबके राज दुलारे बच्चे
नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे

बच्चे होते मन के सच्चे
जैसे मिटटी के मूरत कच्चे,
ढल कर सुंदर बनते बच्चे
झूठ बोले तब भी लगते सच्चे
नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे

मस्ती के ये होते सिकंदर
पर सच्चाई है इनके अंदर,
बच्चे ही है भविष्य हमारा
मां-बाप का यह सपना प्यारा
पढ़ लिख खूब नाम कमाएंगे,
देश का नाम रोशन कर जाएंगेे
भगत, कलाम के जैसा बनकर
इस जग मे छा जाएंगे।

🍁Read caption🍁
     My this poem is dedicated to children of ''Udai working together works" school, delhi.
Mr. Rajeev kapoor is part of this school who told me.. this school is for special children (mentally or physically weak). Glad to write a poem fr them..Hope you guys like this.
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #specialchildren #napowrimo #ypowrimo  #effort
नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे
तन से कोमल मन से सुंदर
दिल के भोले भाले बच्चे
जैसे ढालो ढलते जाते,
जिधर चलाओ चलते जाते
सबके राज दुलारे बच्चे
नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे

बच्चे होते मन के सच्चे
जैसे मिटटी के मूरत कच्चे,
ढल कर सुंदर बनते बच्चे
झूठ बोले तब भी लगते सच्चे
नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चे

मस्ती के ये होते सिकंदर
पर सच्चाई है इनके अंदर,
बच्चे ही है भविष्य हमारा
मां-बाप का यह सपना प्यारा
पढ़ लिख खूब नाम कमाएंगे,
देश का नाम रोशन कर जाएंगेे
भगत, कलाम के जैसा बनकर
इस जग मे छा जाएंगे।

🍁Read caption🍁
     My this poem is dedicated to children of ''Udai working together works" school, delhi.
Mr. Rajeev kapoor is part of this school who told me.. this school is for special children (mentally or physically weak). Glad to write a poem fr them..Hope you guys like this.
#yqbaba #yqdidi #yqtales #yqquotes #specialchildren #napowrimo #ypowrimo  #effort
shivangi9390

Shivangi

New Creator