Nojoto: Largest Storytelling Platform

New year messages Happy New Year तुम सूर्य बनो हर

New year messages Happy New Year
 तुम सूर्य बनो हर ख्याती का, ज्योती बनो हर बाती का, सूर्य सा तेज हो तेरे इस मुख पर, तुम लौ बनो हर बाती का,
यह साल तेरा हो, राह तेरा हो, जीत तेरी हो, सम्मान तेरा हो।
हर लक्ष्य हासिल कर फतह करो तुम, हर बार जीत ही दर्ज करो तुम।

जीत तेरी इन कदमों में हो, छाया तुमपे तेरे उन जननी की हो,
हाथो में हाथ हो बहनों का, अग्रज का हमेशा हाथ रहे।
खुशियों से भरी ज़िन्दगी हो तेरी और इनमें सबका साथ रहे।

गौरव, गर्व और गरिमा, स्वास्थ्य, संपत्ति और सुख संग तुम्हरे ऎसे हो
जैसे दीपक संग ज्योती।
तुम निव बनो हर मंजिल की, तुमपे सबको अभिमान रहे।

उस जननी की ख्याती दोगुनी हो जाए, और तुमपे उनका हाथ रहे।
खुशियां तेरे दर पर हो, हाथो में बहनों का हाथ रहे, अग्रज साथ हो हर पल तेरे,
प्यार सा ऎहसास मिले।

यह साल भरा हो खुशियों से तेरे और फतह का तुमको जाम मिले।
हर पल  आगे बढते रहो और मनचाहा मुकाम मिले। #no caption #best wishes#happy new year#😊🤗❣️
New year messages Happy New Year
 तुम सूर्य बनो हर ख्याती का, ज्योती बनो हर बाती का, सूर्य सा तेज हो तेरे इस मुख पर, तुम लौ बनो हर बाती का,
यह साल तेरा हो, राह तेरा हो, जीत तेरी हो, सम्मान तेरा हो।
हर लक्ष्य हासिल कर फतह करो तुम, हर बार जीत ही दर्ज करो तुम।

जीत तेरी इन कदमों में हो, छाया तुमपे तेरे उन जननी की हो,
हाथो में हाथ हो बहनों का, अग्रज का हमेशा हाथ रहे।
खुशियों से भरी ज़िन्दगी हो तेरी और इनमें सबका साथ रहे।

गौरव, गर्व और गरिमा, स्वास्थ्य, संपत्ति और सुख संग तुम्हरे ऎसे हो
जैसे दीपक संग ज्योती।
तुम निव बनो हर मंजिल की, तुमपे सबको अभिमान रहे।

उस जननी की ख्याती दोगुनी हो जाए, और तुमपे उनका हाथ रहे।
खुशियां तेरे दर पर हो, हाथो में बहनों का हाथ रहे, अग्रज साथ हो हर पल तेरे,
प्यार सा ऎहसास मिले।

यह साल भरा हो खुशियों से तेरे और फतह का तुमको जाम मिले।
हर पल  आगे बढते रहो और मनचाहा मुकाम मिले। #no caption #best wishes#happy new year#😊🤗❣️
janhviminakshi7988

Janhvi

New Creator