White ये कुछ पल का साथ। जिंदगी मुकम्मल कर देता। चिंता फिक्र मुश्किले। सब ना जाने कहा गायब हो जाती है मानो ज़िंदगी में थी ही नही। बाते भी नही होती। बस हाथ थामे साथ होता है। मै अपने ख्यालों में होता हूं वो अपने ख्यालों में होती है जैसे एक खुशनुमा एहसास होता है एक दूसरे के मन बात कर रहे हो और एक दूसरे को समझ रहे हो। मजबूरियो से परे। कुछ पल जी रहे हो। जिंदगी को जिंदगी ना समझ कर। एक हसीन सफ़र कर रहे हो मंजिल तक ना भी पहुंचे। रास्ते पर अपनी छाप छोड़ रहे हो। ना मलाल छूटने का। ना दुख टूटने का। बस एक दूसरे को सिमट गए हो। #अनुराज ©Anuraag Bhardwaj #love_shayari