Nojoto: Largest Storytelling Platform

ख्याल जिसका था मुझे ख्याल में भी न मिला वो मुझे...

ख्याल जिसका था मुझे ख्याल में भी न मिला वो मुझे....
हम क्या करें बयां दास्तां ए मोहब्बत उनसे,जब खबर ही न मेरे बिखर जाने का उन्हें...
साथ थी तो कसमें वादे खाते थे हजारों हम भी, अब वो कहती है भूलकर सब कुछ जिंदगी तुम भी जियो खुश होकर.....
पर उससे कौन बताए जाकर मर तो मैं उसी दिन गया था जब उसका हाथ देखा था किसी और के हाथों में....
अब ये ज़िंदगी इतनी आसन न होगी, तुझसे जुदा होकर मेरी अब कोई पहचान न होगी.....
हां जी रहा हु मैं और सांसे भी ले रहा हुं अब और कुछ न कहना क्युकी इससे ज्यादा अब मेरी दुनिया आबाद न होगी.......!

©duggu 
  #SAD #Broken #deep_of_heart #Love #Pain #alone #missyou #Shayari #Dil