कुछ भक्त तन पर, शिव का टैटू बनवाते हैं । कुछ भक्त शिव को, अपने हृदय में बसाते हैं। सृष्टि के कण-कण में शिव, जिसने शिव को जान लिया | शिव सा जीवन, उसने फिर अपना लिया | शिव को आत्मसात करो, गलत राह पर न चलो | मान-सम्मान सबका करो, खुद पर न अभिमान करो | गलत चाह न रखो उचित कर्म करते रहो | हौसला और फैसला, दोनों तुम्हारे ही पास; उम्मीद सिर्फ शिव से रखो । ©–Muku2001 #mahashivaratri #Shiva #शिव #महाकाल #Shiv