मुस्कुराते चेहरे, आंखों में समुंदर संभाल कर बैठे है। टूटे हुए, चलती हुई बातों में अपना दुख बता कर बैठे है। टूटे दिलों का रिश्ता जुड़ जाना, दूर से कमाल लगता है। लेकिन, वो टूटे दिल, अपने अंदर घाव गहरे लिए बैठे है।❤️🩹 ©Twinkle Pundir #HeartBreak #घावगहरेहै।