Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हारा 'बोलना', चीखना और चिल्लाना.. प्रमाणित करत

तुम्हारा 'बोलना',
चीखना और चिल्लाना..
प्रमाणित करता है कि,
तुम 'मरे' नही हो..
तुम बोलो ,चीखो और चिल्लाओ.. 
और इतना कि,
तुम्हारे ध्वनि के कंपन से ,
ढह जाए, पूंजीवादियों , शोषकों,
के, गगन चुम्बी इमारतें ..
और खाक हो जाये..
खून से सनी ,सफेद पोशाके..
तुम्हारे ध्वनि में इतनी,
करकसता हो कि,
चरमरा जाए सत्ता के,
लोलुपता में मगन... 
सियासी गिद्धों की प्रतिमाएं...
टपकते लहू की धार में,
वो वेग हो,जो बहा ले जाएं...
तानाशाहों, सियासी गिद्धों, को
सुनना 'बंद' करो...
अब 'केवल' और 'केवल',
बोलो ,चीखो और चिल्लाओ....
और बताओ कि,
तुम जिंदा हो..
-- भाष्कर #NojotoQuote #शहादत #दिवस
तुम्हारा 'बोलना',
चीखना और चिल्लाना..
प्रमाणित करता है कि,
तुम 'मरे' नही हो..
तुम बोलो ,चीखो और चिल्लाओ.. 
और इतना कि,
तुम्हारे ध्वनि के कंपन से ,
ढह जाए, पूंजीवादियों , शोषकों,
के, गगन चुम्बी इमारतें ..
और खाक हो जाये..
खून से सनी ,सफेद पोशाके..
तुम्हारे ध्वनि में इतनी,
करकसता हो कि,
चरमरा जाए सत्ता के,
लोलुपता में मगन... 
सियासी गिद्धों की प्रतिमाएं...
टपकते लहू की धार में,
वो वेग हो,जो बहा ले जाएं...
तानाशाहों, सियासी गिद्धों, को
सुनना 'बंद' करो...
अब 'केवल' और 'केवल',
बोलो ,चीखो और चिल्लाओ....
और बताओ कि,
तुम जिंदा हो..
-- भाष्कर #NojotoQuote #शहादत #दिवस