हमने सीखा गुरुजनों से लगन लगाकर ज्ञान तब ही हमको भी मिला वैसा पद सम्मान जो रखता है गुरुजनों का दिल में आदर मान वो कहलाता है जीवन में एक अच्छा इंसान कहते हैं मां बाप से बढ़कर होता गुरु का दर्जा but आज के छात्र करने लगे हैं गुरुओं का अपमान सही अर्थों में होता है जो जीवन मार्गदर्शक दोस्त और भाई से बढ़कर साथी होता शिक्षक। शिक्षक ही सीखलाता है जीवन के उसूल कामयाब होना है तो मत जाना बच्चों भूल हैप्पी टीचर्स डे ©Vijay Vidrohi #Happy_Teachers_Day