Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने सीखा गुरुजनों से लगन लगाकर ज्ञान तब ही हमको

हमने सीखा गुरुजनों से लगन लगाकर ज्ञान 
तब ही हमको भी मिला वैसा पद सम्मान
जो रखता है गुरुजनों का दिल में आदर मान
वो कहलाता है जीवन में एक अच्छा इंसान
कहते हैं मां बाप से बढ़कर होता गुरु का दर्जा 
but आज के छात्र करने लगे हैं गुरुओं का अपमान
सही अर्थों में होता है जो जीवन मार्गदर्शक
दोस्त और भाई से बढ़कर साथी  होता शिक्षक।
शिक्षक ही सीखलाता है जीवन के उसूल
कामयाब होना है तो मत जाना बच्चों भूल
 हैप्पी टीचर्स डे

©Vijay Vidrohi #Happy_Teachers_Day
हमने सीखा गुरुजनों से लगन लगाकर ज्ञान 
तब ही हमको भी मिला वैसा पद सम्मान
जो रखता है गुरुजनों का दिल में आदर मान
वो कहलाता है जीवन में एक अच्छा इंसान
कहते हैं मां बाप से बढ़कर होता गुरु का दर्जा 
but आज के छात्र करने लगे हैं गुरुओं का अपमान
सही अर्थों में होता है जो जीवन मार्गदर्शक
दोस्त और भाई से बढ़कर साथी  होता शिक्षक।
शिक्षक ही सीखलाता है जीवन के उसूल
कामयाब होना है तो मत जाना बच्चों भूल
 हैप्पी टीचर्स डे

©Vijay Vidrohi #Happy_Teachers_Day
vijayvidrohi8791

Vijay Vidrohi

New Creator
streak icon3