Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो शख्स भी वफ़ा लेकर नहीं आया मेरा इश्क़ भी सेहरा ले

वो शख्स भी वफ़ा लेकर नहीं आया
मेरा इश्क़ भी सेहरा लेकर नहीं आया

मुसीबत ने कोई कसर बाक़ी रखा अब तक 
फिर भी जिंदगी तजरुबा लेकर नहीं आया

मिल जाता तुझे भी सोहरत व इज़्ज़त  
तुने कोई झूठा दावा लेकर नहीं आया

सुनता भी नहीं गुहार गरीबी का जिया
वो अदाकारी का ज़ुबा लेकर नहीं आया

ऐसे हादसे भी टल जाते मेरे सफर के 
हम ने माँ की दुआ लेकर नहीं आया

रोज नये नये मुसीबत से सामना होता
शुक्र खुदा का सिकवा लेकर नहीं आया

©Zia Hasan #zaat #New 
#zia #Rose #sher #shayeri #Sa #reading 
#wetogether
वो शख्स भी वफ़ा लेकर नहीं आया
मेरा इश्क़ भी सेहरा लेकर नहीं आया

मुसीबत ने कोई कसर बाक़ी रखा अब तक 
फिर भी जिंदगी तजरुबा लेकर नहीं आया

मिल जाता तुझे भी सोहरत व इज़्ज़त  
तुने कोई झूठा दावा लेकर नहीं आया

सुनता भी नहीं गुहार गरीबी का जिया
वो अदाकारी का ज़ुबा लेकर नहीं आया

ऐसे हादसे भी टल जाते मेरे सफर के 
हम ने माँ की दुआ लेकर नहीं आया

रोज नये नये मुसीबत से सामना होता
शुक्र खुदा का सिकवा लेकर नहीं आया

©Zia Hasan #zaat #New 
#zia #Rose #sher #shayeri #Sa #reading 
#wetogether