Nojoto: Largest Storytelling Platform

अक्सर कदम मुश्किलों से चूमती है जब चूमती है तो सा

अक्सर कदम मुश्किलों से चूमती है 
जब चूमती है तो साथ सारी दुनिया झूमती है 

कितनी भी कर लो मेहनत पर बिना इसके 
कौन और क्या हो तुम, ये दुनिया नहीं पूछती है 

टकरा के एक ही दीवार से बार बार 
उम्मीदों की उम्मीद भी अक्सर डूबती है 

पर जब हो जायेगा सवार दिलों दिमाग़ में सनक 
तो कामयाबी से बंधी हर जंजीर टूटती है #कामयाबी
अक्सर कदम मुश्किलों से चूमती है 
जब चूमती है तो साथ सारी दुनिया झूमती है 

कितनी भी कर लो मेहनत पर बिना इसके 
कौन और क्या हो तुम, ये दुनिया नहीं पूछती है 

टकरा के एक ही दीवार से बार बार 
उम्मीदों की उम्मीद भी अक्सर डूबती है 

पर जब हो जायेगा सवार दिलों दिमाग़ में सनक 
तो कामयाबी से बंधी हर जंजीर टूटती है #कामयाबी