मैने नहीं किए कभी सवाल तुम से ना नाराज़गी ज़ाहिर की ना हक जताया तुम ने भी तो कभी कुछ नहीं बताया मैं,बेहद पुरसुकून इंसान हु अपनी चीज़ों पर शक़ करना मुझ में शुमार नहीं तुम मानो ना मानो, मैने तो तुम्हे अपना माना हैं ना तुम से बाते हो ना हो,तुम्हारी बातें बाबा से रोज़ होती है,रोज़ होंगी भी तुम्हारी मौजूदगी आस पास हो ना हो तुम्हारा ख़्याल,तुम्हारा एहसास,तुम्हारी खुशबू मेरी रूह में बसी हुई है इसे कोई कैसे छीनेगा मुझ से ये दुनिया क्या इस के लोग क्या तुम खुद भी अपना एहसास मुझ से नहीं छीन सकते मुझे चाह ना ,ना चाहना ये फैसला करने का तुम्हे पूरा हक़ है मुझे क़रीब रखना मुझ से दूर जाना ये सब तुम तय करो,बेहतर हैं,अभी कर लो मैने तो अब कई ज़िंदगियों का सफ़र करना हैं,तुम से तुम तक आने को जितना दफा पड़े,मरना हैं तुम्हे एहसास भी है..??? जो मोहब्बत मैने तुम से की हैं ना कितनी पाक हैं लोग तरसते हैं,पर उन्हें ऐसा जज़्बा मयस्सर नहीं होता और मैं उन लोगों में से कतई नहीं,जो रोज़ खुदा बदले,क़ाफ़िर बने मैं अपनी इबादत,अपनी मोहब्बत,अपनी किस्मत तय कर चुकी क़तरा भी शक नहीं मुझ को मेरा इश्क़ अगर सच्चा है,अगर रब है तो तुम एक रोज़ खुद ब खुद मेरे पास आओगे ये कोई ज़िद नहीं है मेरी मुझे अपनी मोहब्बत पर अपनी मासूमियत पर ऐसा भरोसा है और,उस से भी कही ज्यादा भरोसा हैं तुम पर,तुम्हारी खामोशी पर,तुम्हारी बेचैनी पर तुम्हे क्या लगा,नहीं समझती मै..??? सब समझती हु,सब महसूस भी करती हु मुझे बस इंतेज़ार है इस खामोशी के खत्म होने का जो मेरा हैं,हर हाल में मुझ तक आ ही जाएगा और मैं इस इंतेज़ार में कई सादिया गुज़ार सकती हु कभी फुर्सत मिले तो अपनी ज़िद अपनी अना इक ओर हटा कर अपने दिल से पूछना तुम्हे मेरा नाम मेरी मोहब्बत न दिखे तो फिर कभी पलट कर मेरी ओर मत आना मैं मान लूंगी, ग़लती मेरी हैं सच्चाई और ईमान के जज़्बों को जवाल होते हैं,सच हैं पर इनका रंग पक्का होता हैं, बहुत इसी तरह मेरा इश्क़ जिस दिन तुम पर चढ़ गया,कोई और रंग कभी दिखेगा नहीं फ़िर तो,इतना याद रखना मैं,इंतेज़ार करुंगी हर रोज़, हर ज़िंदगी में हर बार,बार- बार इक रोज़ तुम्हे मेरी तरफ़ आना ही होगा..... ©ashita pandey बेबाक़ #newyearresolutions लव शायरी शायरी लव स्टोरी लव कुश कांड लव कोट्स