Nojoto: Largest Storytelling Platform

वो सोच रहे थे प्यार में पहल कौन करे, बेवजह बढ़ रही

वो सोच रहे थे प्यार में पहल कौन करे,
बेवजह बढ़ रही मुश्किलें हल कौन करे।।
 
तुम भी ख़ामोश थे हम भी ख़ामोश थे,
अहल-ए-दिल की बातें अमल कौन करे।।
 
हर्फ़ लब-ओ-आंखें, मिसरे तासीर-ए-ज़ुल्फ़ाॅं,
बहर में हुस्न ना मिले तो ग़ज़ल कौन करे।।
 
अजब है हालात-ए-हिज्राॅं की जानिब,
दिल भर जाए इश्क़ मुक्कमल कौन करे।।
 
बेमिसाल है उल्फ़त-ए-शाहज़ाॅं 'भरत'
मुमताज़ ही नहीं तो ताजमहल कौन करे।।

©अधूरा इंसान *अहल-ए-दिल = loving heart
*तासीर-ए-ज़ुल्फ़ाॅं = बालों का प्रभाव 
*हालात-ए-हिज्राॅं = विरह स्थिति
*जानिब = दिशा, ओर
*उल्फ़त-ए-शाहज़ाॅं = शाहजहां की मोहब्बत

#lovetaj 
#Love #अधूरा_इंसान #bharat_rawalwas
वो सोच रहे थे प्यार में पहल कौन करे,
बेवजह बढ़ रही मुश्किलें हल कौन करे।।
 
तुम भी ख़ामोश थे हम भी ख़ामोश थे,
अहल-ए-दिल की बातें अमल कौन करे।।
 
हर्फ़ लब-ओ-आंखें, मिसरे तासीर-ए-ज़ुल्फ़ाॅं,
बहर में हुस्न ना मिले तो ग़ज़ल कौन करे।।
 
अजब है हालात-ए-हिज्राॅं की जानिब,
दिल भर जाए इश्क़ मुक्कमल कौन करे।।
 
बेमिसाल है उल्फ़त-ए-शाहज़ाॅं 'भरत'
मुमताज़ ही नहीं तो ताजमहल कौन करे।।

©अधूरा इंसान *अहल-ए-दिल = loving heart
*तासीर-ए-ज़ुल्फ़ाॅं = बालों का प्रभाव 
*हालात-ए-हिज्राॅं = विरह स्थिति
*जानिब = दिशा, ओर
*उल्फ़त-ए-शाहज़ाॅं = शाहजहां की मोहब्बत

#lovetaj 
#Love #अधूरा_इंसान #bharat_rawalwas