Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक बार नहीं ये अपराध जानेमन हम बार-बार करेंगे, आपस

एक बार नहीं ये अपराध जानेमन हम बार-बार करेंगे,
आपसे प्यार किया है जानेमन और ये बार-बार करेंगे । 
जुल्फों को काली घटा और  होंठों को गुलाब कहेंगे,
गालों को नाजुक कली और आंखों को शराब कहेंगे ।
कुछ भी हो जाए बात जानेमन आपसे बार-बार करेंगे,
आपसे प्यार किया है जानेमन  और ये बार-बार करेंगे । 
बलखाती कमर को नागन और पैरों को लाजवाब कहेंगे,
हाथों को कामयाब और पूरे बदन को आफताब कहेंगे ।
एक बार नहीं जानेमन प्यार आपसे हज़ार बार करेंगे,
आपसे प्यार किया है जानेमन और ये बार-बार करेंगे ।

©ANIL KUMAR,)
  #janeman
anilkumar6102

ANIL KUMAR,)

New Creator
streak icon29

#janeman #Love

254 Views