Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुमसे ही सब रंग मेरे, तुमसे ही जीवन में नौबहार..!

तुमसे ही सब रंग मेरे,
तुमसे ही जीवन में नौबहार..!

तपती दिल की जमीं को,
भिगोती तुम बन के प्रेम बौछार..!

दुविधाओं को दूर करती,
सुविधाओं की सुखमई सरकार..!

खिलते चेहरे पे मुस्कान की मेरे,
वजह तुम ही हर बार..!

मोहब्बत में लिखूँ तुम्हें ख़ुदा मैं,
सही मायने में तुम जिसकी हक़दार..!

©SHIVA KANT(Shayar)
  #Alive #tumsehi