पुरवइया के आने की । चिरयि के उड़ जाने की, शीत लहर सिहराने की ।। खिड़की बंद पड़ी है कब से, भँवरन क्यारी में आने की । ख़ुशबू से महकाने की, रंगत मन पटल में छाने की ।। खिड़की बंद पड़ी है कब से, खिड़की बंद पड़ी है कब से, अमृत द्वार समाने की । दीप्ति लव जल जाने की । भवसागर तर जाने की, अन्तर जगमग ध्याने की, दुःख त्रयताप मिटाने की ।। सिमट विस्तरण पाने की ।। "खिड़की जीवन की" #खिड़की #collab #yqdidi #alokstates #window #lifequotes #hometasteslike #freesoul Collaborating with YourQuote Didi