सब के लाख बोलने पर जब उन सबकी एक न चली तब पता चला अब तुम्ही से मिलती है दिल को तसल्ली सबने कहा ये तुम कुछ यूँ तो न किया करती थी पहले उसने सोचा हाँ आज जैसे कहाँ वो थी बहकी हुई पहले फिर किसी ने कहा अचानक इतना बदलाव अच्छा नहीं उसने सोचा होना ही था एक न एक तो दिन ये बदलाव कल के बजाय क्यों नहीं आज ही सही और मैंने फिर उससे कहा वाह वाह वाह वाह... क्या खूब कही #awake #overhaul #randomthoughts #okay #dreams #oneandonly #goodone #luck