आंखों में शरारत, बातों में अठखेलियांँ, बांध लेती है मुझे मासूम वह पहेलियाँ, नैंन नशीले बातों अजब सा में नशा है, बेवफा से वफ़ा जानते हैं, पर यह पगला दिल मानता कहां हैं। ♥️ बे-वफ़ा से वफ़ा ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ काॅमेंट में भी "बे-वफ़ा से वफ़ा" ही काॅमेंट करना है।