Nojoto: Largest Storytelling Platform

गणनायक गणराज को हर सुख दुख में हम पुकारे आज आए हैं

गणनायक गणराज को हर सुख दुख में हम पुकारे
आज आए हैं विघ्नहर्ता होकर मूषक पे सवारे

महादेव पुत्र पारवती नंदन जग के तुम दुखहर्ता
मेरे विघ्न भी हरो बप्पा तुम ही मेरे कर्ता धर्ता

ढ़ोल नगाड़े बाजे नीचे मैं सोचूँ ये क्या होरिया
पास जाके दर्शन करके बोला बप्पा मोरिया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ #Bappa #Morya #Vighnharta #JaiShreeGanesh
गणनायक गणराज को हर सुख दुख में हम पुकारे
आज आए हैं विघ्नहर्ता होकर मूषक पे सवारे

महादेव पुत्र पारवती नंदन जग के तुम दुखहर्ता
मेरे विघ्न भी हरो बप्पा तुम ही मेरे कर्ता धर्ता

ढ़ोल नगाड़े बाजे नीचे मैं सोचूँ ये क्या होरिया
पास जाके दर्शन करके बोला बप्पा मोरिया

गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ #Bappa #Morya #Vighnharta #JaiShreeGanesh