गणनायक गणराज को हर सुख दुख में हम पुकारे आज आए हैं विघ्नहर्ता होकर मूषक पे सवारे महादेव पुत्र पारवती नंदन जग के तुम दुखहर्ता मेरे विघ्न भी हरो बप्पा तुम ही मेरे कर्ता धर्ता ढ़ोल नगाड़े बाजे नीचे मैं सोचूँ ये क्या होरिया पास जाके दर्शन करके बोला बप्पा मोरिया गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएँ #Bappa #Morya #Vighnharta #JaiShreeGanesh