जिन खोजा तिन पाइया गहरे पानी पैठ मैं बपुरा बूडन डरा, रहा किनारे बैठ ! बाहर नहीं भीतर ही है भगवान 😊🙏#दीप #राम #दोहाअभ्यास #छंदविचार #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with Deepti Aggarwal....😊💐💐☕☕☕🐒 : जो प्रयत्न करते हैं, वे कुछ न कुछ वैसे ही पा ही लेते हैं जैसे कोई मेहनत करने वाला गोताखोर गहरे पानी में जाता है और कुछ ले कर आता है. लेकिन कुछ बेचारे लोग ऐसे भी होते हैं जो डूबने के भय से किनारे पर ही बैठे रह जाते हैं और कुछ नहीं पाते ! 💕💕🍧🍧🍨🍨💕😊🍉🍎👨