Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार का त्योहार फिर से आया है हर तरफ बस वेलेंटाइ

प्यार का त्योहार फिर से आया है 
हर तरफ बस वेलेंटाइन डे ही छाया है ,
किसी को याद ना हो शायद, 
हमने इसी दिन कितने जवानों को खोया है, 
वो भी तो किसी का प्यार होंगे, 
किसी ने तो इस दिन भारी सदमा पाया है ,
जिस देश में हर पल आजादी का 
सुकून का जीते हैं हम, 
हर तीज त्यौहार शौक से मनाते हैं हम ,
उस देश के रक्षकों के जब जाते हैं प्राण 
तो होती क्यों नहीं आंखें नम ।।
"पुलवामा के शहीदों को नमन " #pulwama_attack #one_year #remembrance #anshulathakur #feelings #memories #indian_army #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi
प्यार का त्योहार फिर से आया है 
हर तरफ बस वेलेंटाइन डे ही छाया है ,
किसी को याद ना हो शायद, 
हमने इसी दिन कितने जवानों को खोया है, 
वो भी तो किसी का प्यार होंगे, 
किसी ने तो इस दिन भारी सदमा पाया है ,
जिस देश में हर पल आजादी का 
सुकून का जीते हैं हम, 
हर तीज त्यौहार शौक से मनाते हैं हम ,
उस देश के रक्षकों के जब जाते हैं प्राण 
तो होती क्यों नहीं आंखें नम ।।
"पुलवामा के शहीदों को नमन " #pulwama_attack #one_year #remembrance #anshulathakur #feelings #memories #indian_army #nojotoquotesforall #nojotowritersclub #nojotohindi