Nojoto: Largest Storytelling Platform

पसीना बन बदन से गिरता लहू पाकर जमीन से उपजे उसे अन

पसीना बन बदन से गिरता लहू पाकर जमीन से उपजे उसे अनाज से पूछो
सारे जमाने का कर्ज लेकर अनाज उगाने की क़ीमत मेहनती किसान से पूछो
सारी रातें अनाज को बचाने के बेचैनी में काटे बदनसीब किसान से पूछो
फसल खराब हो जाने पर सारी उम्मीद हार कर भी फिर से दूसरी फसल लगाने में जुट जाने वाले किसान से पूछो
परिवार के भूख की चिंता में गर्मी की दोपहरी और सर्दी की रातें करवट बदलते हुए किसान से पूछो
परिवार,मेहनत,घर,जमीन,और भूख गिरवी रख चुके उस बेचारे किसान से पूछो

पूछने को बहुत कुछ है पर पूछे किससे.......
कौन खाता है किसान की मेहनत....
हमसे,आपसे,सरकार से या फिर बिचौलिए से

किसान दिवस सिर्फ दिवस है
ना कि किसान उत्थान के लिए कोई योजना या काम

©Praveen Singh किसान की दुर्दशा

#किसान #किसान_दिवस #किसान_का_दर्द #किसानों
पसीना बन बदन से गिरता लहू पाकर जमीन से उपजे उसे अनाज से पूछो
सारे जमाने का कर्ज लेकर अनाज उगाने की क़ीमत मेहनती किसान से पूछो
सारी रातें अनाज को बचाने के बेचैनी में काटे बदनसीब किसान से पूछो
फसल खराब हो जाने पर सारी उम्मीद हार कर भी फिर से दूसरी फसल लगाने में जुट जाने वाले किसान से पूछो
परिवार के भूख की चिंता में गर्मी की दोपहरी और सर्दी की रातें करवट बदलते हुए किसान से पूछो
परिवार,मेहनत,घर,जमीन,और भूख गिरवी रख चुके उस बेचारे किसान से पूछो

पूछने को बहुत कुछ है पर पूछे किससे.......
कौन खाता है किसान की मेहनत....
हमसे,आपसे,सरकार से या फिर बिचौलिए से

किसान दिवस सिर्फ दिवस है
ना कि किसान उत्थान के लिए कोई योजना या काम

©Praveen Singh किसान की दुर्दशा

#किसान #किसान_दिवस #किसान_का_दर्द #किसानों