Nojoto: Largest Storytelling Platform

आँखों ही आँखों मे प्यार की सारी बातें करे दिल से

आँखों ही आँखों मे प्यार की सारी बातें करे

दिल से हर दिल मे प्यार की लो जलाते रहे

यूं ही नहीं दिल तुम्हारे लिए ही धड़कता है

बिन तेरे रातों में पल पल मेरा दिल तड़पता है

आ जाओ अब तो

यूं ना सताओ 

मर के भी दिल 

ये मरता है

मीठी सी शैतानियों से एक दूजे को सताते रहे

दिल की बातों को लफ्जो से अपने जताते रहे

एक दिन यू ही हम दुनिया मे तुम बिन खो जाएंगे

मिलते भटकते राहों में एक दिन मिल जाएंगे

मिल के भी तुमसे

पल में बिछड़ना

इस पगले दिल को

खलता है

©aayushi bhandari #Love 
#Meri 
#romance 
#lyrics 
#Singing 
#best_poetry 
#Song
आँखों ही आँखों मे प्यार की सारी बातें करे

दिल से हर दिल मे प्यार की लो जलाते रहे

यूं ही नहीं दिल तुम्हारे लिए ही धड़कता है

बिन तेरे रातों में पल पल मेरा दिल तड़पता है

आ जाओ अब तो

यूं ना सताओ 

मर के भी दिल 

ये मरता है

मीठी सी शैतानियों से एक दूजे को सताते रहे

दिल की बातों को लफ्जो से अपने जताते रहे

एक दिन यू ही हम दुनिया मे तुम बिन खो जाएंगे

मिलते भटकते राहों में एक दिन मिल जाएंगे

मिल के भी तुमसे

पल में बिछड़ना

इस पगले दिल को

खलता है

©aayushi bhandari #Love 
#Meri 
#romance 
#lyrics 
#Singing 
#best_poetry 
#Song